फिर सीएम से की 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की मांग

चंद्रपुर फिर सीएम से की 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 10:07 GMT
फिर सीएम से की 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्यसभा, विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय विधायकों का वजन काफी बढ़ गया है। इस मौके को भुनाते हुए  छोटे दल, निर्दलीय विधायक अपनी शर्तें, मांगों के साथ सशर्त समर्थन सत्तापक्ष व विपक्ष को देते नजर आ रहे हैं। चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार महाविकास आघाडी के खेमे में दिख रहे हैं। महाविकास आघाडी की बैठक में भी उपस्थित रह रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्र की विविध समस्या व मांगों को लेकर 5 मंत्रियों से मिलने के बाद गुरुवार को सीएम से मुलाकात कर 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की मांग पुन: की है।

विधायक जोरगेवार ने मुंबई के वर्षा निवासस्थान पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चंद्रपुर समेत अन्य 8 कोयला आधारित औष्णिक बिजली निर्माता जिले को घरेलू उपयोग के 200 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की मांग की। मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ सकारात्मक चर्चा होने की जानकारी विधायक जोरगेवार ने दी। इस समय सांसद अनिल देसाई, सांसद विनायक राऊत भी उपस्थित थे। राज्य में वर्तमान स्थिति में चंद्रपुर, अकोला, बीड, जलगांव, नागपुर, ठाणे, नाशिक, रत्नागिरी व गोंदिया इन 9 जिलों में कोयला निजी व सरकारी बिजली केंद्र क्रियान्वित है। कोयला आधारित बिजली केंद्र से दिन-ब-दिन प्रदूषण में वृद्धि होकर लोगों के स्वास्थ्य पर परिणाम हो रहा है। विविध बीमारियां हो रही हैं। बिजली उत्पादक रहने के बावजूद यहां के नागरिकों को 2 से 3 रुपए प्रति यूनिट में तैयार होनेवाली बिजली 5 से 15 रुपए प्रति यूनिट के तहत खरीदनी पड़ रही है। यह नागरिकों पर अन्याय है, जिससे इन जिलों को बिजली उत्पादक जिलों को विशेष दर्जा देकर यहां के नागरिकों को मुआवजा के रूप में घरेलू उपयोग की 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की मांग की। इसके अलावा विविध विषयों पर चर्चा हुई। प्रश्न पर हल निकालने जल्द से जल्द बैठक लेने का आश्वासन सीएम ने दिया।

विभिन्न पांच मंत्रियों से भी की थी मुलाकात
विगत मंगलवार को चंद्रपुर के विधायक जोरगेवार ने मुंबई मंत्रालय में जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील, क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण, अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, पर्यावरण राज्यमंत्री संजय बनसोडे से मुलाकात कर उक्त विभाग संबंधित विविध प्रश्नों की ओर ध्यान आकर्षित किया था। जलसंपदा मंत्री से वर्धा नदी के धानोर बैरेज, क्रीड़ा मंत्री से चंद्रपुर जिला स्टेडियम के विकास के लिए 20 करोड़ देने, मा. सा. कन्नमवार बैटमिंटन कोर्ट के लिए 5 करोड़, विसापुर के क्रीड़ा संकुल के विकास के लिए अतिरिक्त 9 करोड़ तथा घुग्घुस के क्रीड़ा संकुल का निर्माण करने की मांग की थी। ग्रामीण क्षेत्र में लोक निर्माणकार्य विभाग के शुरू कार्यों का जायजा लेने बैठक व ग्रामीण सड़कों के लिए 37 करोड़ की निधि देने की मांग लोक निर्माणकार्य मंत्री से की। चंद्रपुर की प्रदूषण की समस्या पर उपाय योजना करने के लिए पर्यावरण राज्यमंत्री से बैठक लेने की मांग की। वहीं अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री से शिवभोजन केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। 
 

Tags:    

Similar News