कोरपना में उत्पाती बंदर को किया पिंजराबंद, जंगल में छोड़ा
मचा रखा था आतंक कोरपना में उत्पाती बंदर को किया पिंजराबंद, जंगल में छोड़ा
डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर(चंदपुर)। कोरपना शहर में उत्पात मचानेवाले दो बंदरों को वनकर्मियों ने एड़ीचोटी का जोर लगाकर पिंजराबंद किया और चपराला के अभ्यारण्य में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोरपना शहर में लाल मुंह के दो बंदरों ने आतंक मचा रखा था। किसी के भी घर में घुसकर मिलेगी वह खाने की चीज खाना, लोगों पर हमला करने जैसे मामले बढ़ गए थे। इस कारण नागरिक में दहशत में थे। शिकायत मिलते ही उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरुणा चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक निश्चल धात्रक, वनरक्षक गजानन बोढे, वनपाल बी.के. पेंदोर, आर.आर. युनिट के वनकर्मचारी ने पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ा। इसके बाद बंदरों को चपराला अभयारण्य में छोड़ दिया गया। इसके बाद नागरिकों ने थोड़ी राहत की सांस ली। शहर में और भी कुछ लाल मुंह के बंदर हंै। उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से पकड़ा जाएगा। उन बंदरों को कोई भी खाद्य न देने की अपील वनविभाग ने की है।