पर्यटकों का इंतजार खत्म, एक नवंबर से खुलेगा जिले में सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट

मध्य प्रदेश पर्यटकों का इंतजार खत्म, एक नवंबर से खुलेगा जिले में सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 08:51 GMT
पर्यटकों का इंतजार खत्म, एक नवंबर से खुलेगा जिले में सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पिछले डेढ़ माह से सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट जो देलाखारी, सीताडोंगरी से होते हुए खुलना है, उसका इंतजार खत्म हो गया है। एक नवंबर से नया गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके पहले यह गेट अक्टूबर माह में ही खुल जाना था, लेकिन लगातार बारिश और काम पूरा नहीं होने के कारण इस गेट को  शुरू नहीं किया जा रहा था। अब सब सुधार कार्य होने के बाद एक नवंबर से सतपुड़ा नेशनल पार्क के नए गेट की शुरूआत हो रही है। सतपुड़ा नेशनल पार्क के अधिकारियों की माने तो शुरूआत में तीन गाडिय़ों से पर्यटकों को पार्क की सैर कराई जाएगी। यह क्षेत्र सतपुड़ा नेशनल पार्क का बफर जोन क्षेत्र है।
देलाखारी से मिलेगी पार्क घूमने की टिकट

जिले में खुल रहे सतपुड़ा नेशनल पार्क के नए गेट का संचालन नेशनल पार्क के अधिकारी ही करेंगे। इस गेट का नाम देलाखारी तामिया सतपुड़ा रिजर्व पार्क रखा गया है, जिसके जरिए पर्यटक पार्क में भ्रमण करेंगे। इसके लिए देलाखारी में टिकट काउंटर बनाया गया है। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन के इस नए गेट से तामिया देलाखारी पातालकोट आने वाले पर्यटक अब देलाखारी, सीताडोंगरी होते हुए डूडी गांव से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क की सैर कर सकेंगे। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन के हिस्से में प्रवेश द्वार तामिया देलाखारी होते हुए बनाया गया है।

लंबे समय से हो रहा था इंतजार

सतपुड़ा नेशनल पार्क के नए गेट के लिए लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इसके लिए अब तक रास्ता तैयार किया जा चुका है, जिसके जरिए पर्यटक आसानी से वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। इसको लेकर जिले के स्थानीय अधिकारी और सतपुड़ा नेशनल पार्क के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चला है।

पर्यटकों के लिए अब होगा आसान

इस गेट के खुलने से पर्यटकों को अब तामिया, पातालकोट जैसे अन्य पर्यटन स्थलों के अलावा सीधे सतपुड़ा नेशनल पार्क के गेट से प्रवेश मिल सकेगा। अब तक जिले में तामिया पातालकोट की सैर के बाद इस गेट से छिंदवाड़ा तामिया के पर्यटक देलाखारी सीताडोंगरी से डूडी गांव के रास्ते पार्क में प्रवेश कर सकेंगे और पार्क के जंगली जानवरों को देख सकेंगे। इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों के जरिए ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और इनकी आय बढ़ेगी।

ऐसा है सतपुड़ा नेशनल पार्क

सतपुड़ा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। सतपुड़ा नेशनल पार्क एक प्राचीन वन्यजीव आवास है जो 524 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। पार्क बोरी अभयारण्य 486 वर्ग किमी और पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य 417 वर्ग किमी को शामिल करके 1427 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सतपुड़ा नेशनल पार्क घोषित किया गया।

इनका कहना है
बफर जोन के नए गेट की तैयारी हमने पहले ही कर ली थी। बारिश के कारण नए गेट को शुरू नहीं हो पा रहा था, एक नवंबर से हम इसे शुरू कर रहे हैं।

-एल कृष्णमूर्ति, फील्ड डायरेक्टर सतपुड़ा नेशनल पार्क

सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट देलाखारी सीताडोंगरी से शुरू हो रहा है। सतपुड़ा नेशनल पार्क की टीम इसका संचालन करेगी।

-ईश्वर जरांडे, डीएफओ पश्चिम वनमंडल

Tags:    

Similar News