जिले में कालबेलिया समाज , बंजारा समाज एवं धम कुटिया समाज के लिए निःशुल्क राशन कलेक्टर द्वारा हरी झंडी देकर वाहन को रवाना किया!

जिले में कालबेलिया समाज , बंजारा समाज एवं धम कुटिया समाज के लिए निःशुल्क राशन कलेक्टर द्वारा हरी झंडी देकर वाहन को रवाना किया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-14 09:23 GMT

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जहां कठोर मेहनत के उपरांत भी अपनी सामग्री का विक्रय नहीं कर पा रहे एवं रोजगार के कोई अन्य साधन नहीं होने के कारण उन्हें भोजन की समस्या से सामना करना करना पड़ रहा है, जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी इस संक्रमण काल में अपना सहयोग अपना कर्तव्य समझकर कार्य कर रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना द्वारा इस खाद्यान्न ( सूखा राशन ) से भरी वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया स जो पीडि़त मानव सेवा के लिए अपना कार्य करेगी, झाबुआ जिले में सारा सेवा संस्थान के माध्यम से एक्शन ऐड भोपाल द्वारा 300 परिवारों के 1 माह का ( सूखा ) राशन प्रदान किया जा रहा है, यह राशन जिले के कालबेलिया समाज, बंजारा समाज, धम कुटिया समाज के लिए दिया जा रहा है।

प्रति परिवार 23 किलो राशन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 20 जून से रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा 800 से 1000 परिवारों को राशन देना प्रारंभ किया जाएगा। सारा संस्था द्वारा 1 मई से 30 मई तक भी भीली भाषा में स्थानीय भीली भाषा में वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार रथ रवाना किया गया था। जिसने जिले के 90 गांव में पहुंचकर समुदाय को जागरूक करने के लिए अपना कार्य किया स संस्था के निर्देशक श्री जिमी निर्मल द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन में यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News