नागपुर से माल लेकर निकला था ट्रक , अचानक धू-धू जल उठा
नागपुर से माल लेकर निकला था ट्रक , अचानक धू-धू जल उठा
डिजिटल डेस्क, पांढरकवडा (यवतमाल)। शहर के बीच से गुजरे राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर स्थित वाई प्वाइंट पर खड़ा एक ट्रक अचानक धू-धू कर जल उठा। यह घटना शुक्रवार की दोपहर में हुई। ट्रक क्रमांक RJ -0 GB 2058 के इंजन के पास आग लगने का पता चलते ही चालक व क्लिनर जल्दी से ट्रक से उतर गए। घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी। तब तक आग ने ट्रक के केबीन को पूरी तरह चपेट में ले लिया था। घटना में चालक, क्लिनर की जान को नुकसान नही हुआ। यह ट्रक नागपुर से माल लेकर हैदराबाद की ओर जा रहा था। ट्रक पूरी तरह से बंद होने से अंदर रखे माल का भी जादा नुकसान नही हुआ। इसके बावजुद इंजन पूरी तरह से जल कर खाक होने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी गई है। मामले की जांच थानेदार रामकृष्ण महल्ले कर रहे हैं।
दिग्रस में मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ खाक
दिग्रस के पाटील नगर स्थित एक मकान में अचानक आग लग गयी। आग में घर का फर्निचर, टिव्ही, फ्रिज अलमारी आदि गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि घटना में जानमाल का नुकसान नही हुआ। पाटील नगर निवासी अनंतकुमार यशवंतराव खांदवे के घर सिलेंडर के पाइप से गैस का रिसाव होने के चलते आग लगने की बात कही जा रही है। जिससे यह आग पूरे घर में फैल गयी व सामग्री जलकर खाक हो गयी। जिसमें खांदवे का करीब ३ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना का पता चलते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी। मुख्याधिकारी शेषराव टाले के आदेश अनुसार दमकल विभाग के प्रमूख असिफ खान, अंकुश इंगोले, नासिर खान आदि ने घटनास्थल पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया। नासीर खान ने जलते मकान में जाकर सिलेंडर बाहर निकाला जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी। आग बुझाने में आस पड़ोस के लोगों ने मदद की।