भिड़ंत के बाद धधके ट्रक, चालक जिंदा जला, दूसरे ने कूदकर जान बचाई

हादसा भिड़ंत के बाद धधके ट्रक, चालक जिंदा जला, दूसरे ने कूदकर जान बचाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 09:35 GMT
भिड़ंत के बाद धधके ट्रक, चालक जिंदा जला, दूसरे ने कूदकर जान बचाई

डिजिटल डेस्क, वरठी (भंडारा) । तुमसर महामार्ग पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लग गई।   दुर्घटना में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया।  दूसरा मौका रहते कूद गया। घटना बुधवार 6 जुलाई को हुई। वाहनों की आग बुझाने के लिए अग्निशामक दल के दो वाहनों को बुलाना पड़ा। अग्निशामक दल ने वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। मृतक का नाम युपी के अजानपुर निवासी इरफान मोहम्मद असलम शेख (25) बताया जा रहा है । नागपुर से तिरोडा के अदानी पॉवर प्लान्ट में कोयला लेकर जा रहे ट्रक को सामने से आने वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।   टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस बीच एक टिप्पर के चालक ने नीचे कूदकर स्वयं को बचा लिया। जबकि दूसरा ट्रक के चालक की वाहनों में फंसकर जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी वरठी पुलिस को दी। पुलिस ने अग्निशामक वाहन को बुलाया। वाहनों पर पानी डालकर दल ने आग को बुझाया।

ओवरटेक के चक्कर में भिंड़त  

कोयला लदा ट्रक नागपुर से तिरोडा जा रहा था। दाभा के पास ओवरटेक करते समय ट्रक विपरीत दिशा की लाइन में चला गया। इससे सामने वाले ट्रक से टक्कर होकर दुर्घटना होने का अंदाज व्यक्त किया जा रहा है। 

Tags: