मध्यप्रदेश से आए दल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को सराहा

नवाचार मध्यप्रदेश से आए दल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को सराहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 17:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छग की शिक्षा नीति और इसके तहत यहां हुए नवाचारों को देखने मप्र के14 सदस्यीय दल ने राज्य के स्कूलों और डाईट का दौरा किया। दो दिनी भ्रमण के बाद मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र के अवर सचिव लोकेश जागिड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में किए जा रहे नवाचार बहुभाषा शिक्षण, कहानी उत्सव, मासिक चर्चा पत्र के साथ राज्य द्वारा ‘प्रिंट रिच मेन्युअल’ पर किया गया कार्य अनुकरणीय है। राजस्थान के एसपीडी मोहनलाल यादव ने कहा कि जिन स्कूलों में उन्होंने दौरा किया वहां शिक्षा और बच्चों में समन्वय की अच्छी मिसाल देखने को मिली। राज्य में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूलों मुहैया कराए जा रहे संसाधन सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को भी सराहा। 

Tags: