दिन के समय सुहानी लगी धूप, बच्चों ने फुटबाल खेल भगाई ठंड
शहडोल दिन के समय सुहानी लगी धूप, बच्चों ने फुटबाल खेल भगाई ठंड
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सुबह के समय कोहरे का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल रही है। जिले में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी अवश्य हुई लेकिन दिन भर शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। रविवार को न्यूनतम पारा 4.3 डिग्री दर्ज किया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहा। सुबह से धूप निकली रही। दोपहर बाद फिर मौसम में कड़ी ठंड बढ़ती गई। शाम होते ही लोगों को अलाव की तलाश होने लगी। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और ठंड में बढ़ोतरी और गिरावट का सिलसिला चलता रहेगा। लंबे समय के बाद मौसम खुला देखकर ठंड को दूर करने के लिए बच्चों ने स्टेडियम में फुटबाल की प्रेक्टिस की।
तेज ठंड का असर, अस्पताल पहुंचा हॉस्टल का छात्र
पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर बच्चों पर पडऩे लगा है। जयसिंहनगर शासकीय आवासीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हॉस्टल में रह रहे कक्षा 10वीं के छात्र प्रदीप सिह कंवर को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्र प्रदीप का मुंह कुछ टेढ़ा सा हो गया, जिससे वह बोलने में कुछ असमर्थ सा रहा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आशंका जताई गई कि ठंड के कारण उसकी तबियत बिगड़ी। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार छात्र की ऐसी हालत ठंड के कारण नहीं हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय का कहना है कि छात्र के चेहरे पर फेसियल अटैक था, जो लकवा नहीं है। ऐसा किसी भी मौसम में हो सकता है।