बीते लगभग ढाई महीने से उप जेल पवई में थे बंद
पवई बीते लगभग ढाई महीने से उप जेल पवई में थे बंद
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। एक माह पूर्व हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी के साथ राजा पटेरिया की तरफ से दायर जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। दूसरे आवेदन की सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने उन्हें जमानत का लाभ प्रदान किया है। प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी करने पर पन्ना के पवई थाने में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। पवई न्यायालय तथा ग्वालियर जिले की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट से उनकी जमानत खारिज खारिज हो गयी थी इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। जबलपुर उच्च न्यायालय में राजा पटेरिया के खिलाफ दूसरी याचिका पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने 11 जनवरी को याचिका को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा था कि जमानत आवेदन पर सीडी का परीक्षण व उसकी शुद्धता पर विचार करना उचित नहीं होगा। जेल में बंद अवधि को देखते हुए जमानत प्रदान करने से समाज में गलत संदेश जायेगा इस प्रकार याचिका खारिज कर दी गई थी। एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को स्वतंत्रता दी थी कि वह 30 दिन बाद पुन: जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता की तरफ से जमानत के लिए दूसरा आवेदन पेश किया गया जहा उन्हें जमानत मिल गई हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने पैरवी की।