रेल महाप्रबंधक के दौरे से पहले स्टेशन को किया जा रहा चकाचक
स्टेशन के बाहर पार्किंग पर रोक रेल महाप्रबंधक के दौरे से पहले स्टेशन को किया जा रहा चकाचक
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। नागपुर -बिलासपुर मंडल के रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार आगामी 2 दिसंबर को यहां दौरे पर आ रहे है। इसके मददेनजर रेल प्रशासन द्वारा तुमसर रोड रेलवे स्थानक पर महाप्रबंधक के स्वागत के लिए रंगरोगन समेत दीवारों पर टाइल्स लगाने का काम जोरशोर से किया जा रहा है। इसी तरह रेलवे स्थानक के अंदर और बाहर साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ यहां स्थानक पर आनेवाले यात्रियों के दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी है। महाप्रबंधक के दौरे को लेकर पार्किंग सेवा नहीं होने से नागरिक व यात्रियों ने रेल प्रशासन पर रोष व्यक्त किया है।
नागपुर - बिलासपुर विभाग के रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार 2 दिसंबर को निरीक्षण दौरा अवसर पर नागपुर विभाग में आ रहे है। उनके साथ नागपुर के विभागीय स्थानक प्रबंधक मनिंदर सिंह उत्पल तथा रेलवे प्रशासन के सभी विभाग के विभागीय अधिकारी रेलवे महाप्रबंधक के साथ इस समय उपस्थित रहेंगे। रेलवे महाप्रबंधक इस समय नागपुर - बिलासपुर का जो तीसरे रेलवे का काम शुरू है। उस संबंध में प्रारूप लेकर ट्रैक व नदी नालों पर के पुल का विशेष निरीक्षण करेंगे। मुंबई- हावडा रेलवे मार्ग के तुमसर रोड जंक्शन महत्व का रेलवे स्थानक के तौर पर पहचाना जाता है। बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विभाग में आता है। इस रेलवे स्थानक में कई ऐसी समस्या है कि वह आने वाले रेलवे महाप्रबंधक की ओर पूरी होगी ऐसा सवाल खडा हुआ है। रेलवे महाप्रबंधक के दौरे से रेलवे प्रशासन तुमसर रोड रेलवे स्थानक में दीवारों पर टाइल्स लगाना तथा स्टेशन के अंदर व बाहर परिसर में पेंटिंग करना व स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस दौरे में करेंगे क्या रेलवे के महाप्रबंधक रेलवे स्टेशन की समस्या का समाधान ऐसा सवाल नागरिक कर रहे है।
पार्किंग के लिए जगह न होने से जनता में रोष : रेलवे महाप्रबंधक आने से यहां के रेलवे प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने स्टेशन के बाहर की पार्किंग सेवा बंद करने से आवागमन करने वाले व सामान्य नागरिकों को दुपहिया व चौपहिया स्टेशन के अधिक दूरी पर रखे जा रहे है। आज कुछ नागरिक अपने रिश्तेदारों को छोडने के लिए रेलवे स्टेशन में आने पर उनके वाहनों को जंजीर से बांधकर रखा गया था। इससे यात्री व नागरिकों को जुर्माना भरने के लिए कहा गया। रेलवे महाप्रबंधक के दौरे में सामान्य जनता को परेशानी हो रही है। इसके लिए नागरिकों की ओर से रोष निर्माण किया जा रहा है।
बॉक्स