बारिश से बिगड़े हालात, आसगांव के नाले में छात्र बहा

भंडारा बारिश से बिगड़े हालात, आसगांव के नाले में छात्र बहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-18 09:15 GMT
बारिश से बिगड़े हालात, आसगांव के नाले में छात्र बहा

डिजिटल डेस्क, भंडारा । जिले में बारिश ने फिर से कहर ढहाना शुरू किया है। सोमवार सुबह से जिले के सभी तहसीलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बrच पवनी तहसील में आसगांव के नाले में ट्यूशन से लौट रहा छात्र बह गया। मौके से उसकी साइकिल व टिफिन बरामद किया गया। बारिश के बीच तहसील प्रशासन उसकी तलाश कर रहा है। छात्र का नाम ग्राम रनाला ग्राम निवासी दिपेश विनोद ब्राम्हणकर (11) बताया जा रहा है। वह आसगांव के सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा पांचवीं का छात्र है।  जिले के दस मंडलों में हुई अतिवृष्टि के बाद अब जिलाधिकारी संदिीप कदम ने हालातों को देखते हुए सभी सरकारी, निजी शालाओं व ट्यूशन को तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।

बारिश से जिले के हालत तेजी के साथ बदल रहे है। धापेवाडा बैरेज से छोड़े जाने वाले पानी व लगातार हो रही बारिश के चलते वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी बढ़ रहा है। अब वैनगंगा नदी का जलस्तर 244.34 मीटर यानी खतरे के निशान के करीब पहुच चुका है। प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कारधा के वैनगंगा नदी के पुराने पुल से यातायात बंद कर दिया  है। साथ ही यलो अलर्ट जारी कर संपूर्ण जिले के नागरिकों को सतर्क रहने को कहा गया है। बारिश के चलते नालों पर बने पुल, सड़कों पर पानी बहने लगा है। ऐसे में भोजापुर – सिंधी मार्ग, अड्याल – विरली, सोनेगांव – विरली, भावल – तेलोदा यह मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं निलज से नागभिड तथा पवनी - भिवापुर मार्ग पर कुछ  समय के लिए पानी जमा था। यह मार्ग बाद में फिर से शुरू हो गए हैं। हालांकि गत 24 घंटों में अतिवृष्टि से कहीं से भी मनुष्य तथा जानवरों के जीवित हानि की जानकारी सामने नहीं आयी है।

12 हजार क्यूमेक्स तक पानी छोड़ने की तैयारी

वैनगंगा नदी का जलस्तर कारधा में खतरे के निशान के करिब पहुचा तो गोसीखुर्द बांध से जल निकासी 12 हजार क्यूमेक्स तक करने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार सुबह 11 बजे गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट डेढ़ मीटर से खोलकर दस हजार 111.37 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते नदी तट पर बसे ग्रामों के नागरिकों को सावधान रहने को कहा गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट

जिलाधिकारी संदीप कदम के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी निरंतर हालातों पर नजर बनाए हुए है। जहां मार्ग बंद किए गए वहां हादसों को टालने पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने जिले के नागरिकों को सतर्क रहने तथा अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया है।

20 जुलाई तक ऐसे ही रहेंगे हालात

प्रादेशिक मौसम केंद्र भारत मौसम विज्ञान विभाग नागपुर के अनुसार भंडारा जिले में जिले में 20 जुलाई तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे। रूक रूक बारिश होती रहेगी। 21 जुलाई से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। 

Tags: