एक लाख 87 हजार लोगों को दूसरा डोज पूर्ण जिले में कोविड टीकाकरण निरंतर जारी,78 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण!

कोविड टीकाकरण एक लाख 87 हजार लोगों को दूसरा डोज पूर्ण जिले में कोविड टीकाकरण निरंतर जारी,78 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-08 11:24 GMT

डिजिटल डेस्क | नीमच कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए म.प्र.सरकार द्वारा सभी लोगों का निशुल्क कोविड टीकाकरण जारी है। इसी क्रम में नीमच जिले के एक लाख 87 हजार से अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लगाये जा चुके है। सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय ने बताया,कि 6 अक्टूबर की स्थिति में 30 प्रतिशत नागरिको ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त कर ली है। टीकाकारण महा अभियान के तहत आगामी दिसंबर 2021 तक सभी नागरिको को दोनों डोज लगना अनिवार्य है,ताकि जिले में कोविड की संभावित लहर का असर न हो सके।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, स्टाफ नर्स, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाडी,चिकित्‍सा स्टाफ एवं प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से टीकाकरण कार्य में लगा हुआ। गुरुवार को नीमच के 87 वेक्सीन सेंटर पर टीके लगाए गए। जिसमे नीमच शहर के 6 केन्द्र, पालसोडा के 20 केन्द्र, मनासा के 23 केन्द्र और डिकेन ब्लाक के 28 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। विदित है,कि कोविशिल्ड का पहला टीका लगवाया है। वे 84 से 112 दिन के दौरान दूसरा टीका लगवाये और कोवेक्सिन का दूसरा टीका 28 से 42 दिन में लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News