बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
सांसद नेते ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सिंचाई सुविधाओं से वंचित गड़चिरोली जिले के किसान बारिश और इटियाडोह बांध के पानी पर निर्भर रहकर अपने खेतों में फसल उगाकर अपनी उपजीविका चला रहे है। लेकिन प्रकृति की मार के कारण हर वर्ष किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ष भी पिछले आठ दिन से जारी बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। मंगलवार को क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने तहसील के अमिर्झा और मुरूमबोड़ी पहुंचकर नुकसानग्रस्त किसानों की फसलों का जायजा लिया। इस दौरान मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद होने के चित्र दिखायी दिए। सांसद नेते ने मौजूद अधिकारियों को नुकसान का पंचनामा कर किसानों को वित्तीय सहायता दिलाने तत्काल प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए।
यहां बता दें कि, गड़चिरोली तहसील के अधिकांश गांवों के किसानों ने इस वर्ष रबी सत्र में मक्के की फसल उगाई हैं। लेकिन इस परिसर में पहले ही नरभक्षी बाघ और जंगली सुअरों ने आतंक मचाए रखा है। ऐसी स्थिति में भी किसानों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाकर अपने खेतों में मक्के की फसल उगाई। वर्तमान में मक्के की फसल पूरी तरह तैयार होने की कगार पर थी। कुछ दिन उपरांत फसल की कटाई कार्य प्रस्तावित था। लेकिन पिछले आठ दिन से जारी बेमौसम बारिश के कारण किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय सहायता देने तत्काल प्रस्ताव सरकार की ओर पेश करने के निर्देश इस समय सांसद नेते ने दिए। इस समय उनके साथ भाजपा के जिला महामंत्री प्रशांत वाघरे, कृषि विज्ञान केंद्र के डा. कराडे, आत्मा के प्रकल्प संचालक डाखोरे, देविदास नागरे और नुकसानग्रस्त किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।