विकास यात्रा के तीसरे चरण में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ककरहटी विकास यात्रा के तीसरे चरण में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 09:09 GMT
विकास यात्रा के तीसरे चरण में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी नगर परिषद में विकास यात्रा कार्यक्रम 16 फरवरी से प्रारंभ हुआ। जिसके तहत नगर परिषद ककरहटी के द्वारा वार्ड क्रमांक 13 बस स्टैंड में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश वर्मा के आतिथ्य में एवं एसडीएम सतनारायण दर्रो, नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा के सानिध्य में विकास यात्रा का कार्यक्रम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में विकास यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से जिन पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनके घर जाकर  पता कर उन्हें लाभ दिलाया जाए यह भूमिका जनप्रतिनिधि को स्वयं निभाना चाहिए साथ में नगरपरिषद भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। इसी दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रो के समक्ष भी कुछ समस्याएं पीएम आवास से लेकर रखी गई जिस के संबंध में बड़े ही सरल भाषा में सत्यनारायण दर्रो ने आमजनों को कार्यवाही का आश्वासन भी दिया जो भी योजना के पात्र है उन्हें त्वरित रूप सें लाभ प्रदान किया जायेगा। पीएम आवास के संबंध में उन्होंने कहा की कुछ हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया है।  पुन: उसकी जांच के आदेश दे रहा हूं और पुन: जांच कर आऊंगा अगर उसमें वह पात्र पाए जाते हैं तो उन्हें पीएम आवास की सुविधा अवश्य दी जाएगी इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी, पार्षद महेंद्र सिंह यादव संजय यादव सहित समस्त पार्षद गण भी उपस्थित रहे। नगर परिषद से सीएमओ ओम मिश्रा, उपयंत्री आशीष तिवारी, राजस्व निरीक्षक मुरली चौबे सहित राजस्व विभाग से आरआई आर.एन. गौतम, हल्का पटवारी शिव कुमार खरे एवं समस्त कर्मचारियों सहित नगर के आमजन एवं गणमान्य जन ककरहटी भाजपा मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने किया।

Tags:    

Similar News