राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शिविरों का आयोजन दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलो के निवासियों के लिए लाभदायी रहा

दमोह राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शिविरों का आयोजन दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलो के निवासियों के लिए लाभदायी रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-22 13:23 GMT

डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले में चलाये गये राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शिविरों का आयोजन दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलो के निवासियों के लिए लाभदायी रहा। उन्हें अपने क्षेत्रों में जहां एक और विधिक जानकारी मिली वही उनको एक स्थान पर न्यायधीशगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहकर उनकी बाते सुनी और शासन की योजनाओं से भी अवगत हुए तथा योजनाओ तहत लाभ भी मिला। प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महात्मां गाँधी जी की जयंती 02 अक्टूबर से 14 नवबंर तक विभिन्न विषयों पर शिविर आयोजित हुए, इनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद व सामान्य स्तर पर 40 शिविर आयोजित हुए जिसमें 34 हजार 794 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार विद्यालयों में 18 शिविर आयोजित हुए जिसमें 4220 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार आगंनबाडी कार्यकर्ताओं की गठित 146 टीम एवं पीएलवी द्वारा डोर-टू-डोर शिविरों में जानकारी दी गई हैं इनमें 1072 ग्रामों में डोर-टू-डोर जानकारी दी गई हैं इसमें कुल 11 लाख 59 हजार 375 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। साथ ही मोबाईल वेन से भी प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें 395 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया हैं जिसमें 02 लाख 985 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसके आलवा जिला जेल एवं उप जेल हटा में भी 04 शिविर आयोजित किए गए हैं। इनमें 411 बंदीगण लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा इन शिविरों से लाखों लोगो को इस प्रकार की जानकारी दी गई हैं कि विधिक सहायता किस तरीके से प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही राज्य की अन्य योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार शिविरों के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा दमोह जिले में कई लोगों को जानकारी मिली व लाभान्वित हुए। इन शिविरों के सबंध में ग्राम पंचायत राजपुरा के सरपंच रामचंद्र यादव ने बताया क्षेत्र में विधिक सेवा सहायता शिविर शासकीय कर्मचारियों द्वारा लगाए जाते हैं, जिसमें न्यायालय, तहसील, एसडीएम, सीईओ एवं थाना प्रभारी सभी लोग एकत्रित हो जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ होता है। साथ ही बहुत सी जानकारियां भी प्राप्त होती है और जो कानूनी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हैं वह भी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी जाती हैं। इसी प्रकार संजू यादव ने बताया की न्यायालय द्वारा जो विधिक सेवाएं दी जा रही है, उनसे ग्रामीणों का अधिक से अधिक निराकण हो रहा हैं। जैसे की राजस्व विभाग और न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकरण चल रहे हैं, उनका भी यही पर बैठ कर निराकरण किया जा रहा है, जिससे की ग्रामीणों को कही भी भटकना नहीं पड़ रहा है, जो की बहुत अच्छी बात है। साथ ही कहा कि न्यायालय सिविर जरूर होते रहे। आवेश जैन ने बताया कि जिस तरीके से विधिक सहायता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जो शिविर लगाये जा रहे है उससे यह फायदा हो रहा है कि लोगों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, उनकी विभिन्न समस्याओं का निवारण यहीं पर हो रहा है और शासन-प्रशासन द्वारा जो ये योजना चलाई गई है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि न्यायधीश जब ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के मध्य पहुचते है तो ग्रामवासियों में जागरुकता बहुत आ रही है। उन्होने कहा अगर इसी तरीके से यह प्रोगाम चलते रहे और तो यह ग्रामीणो के लिए यह सुविधाएं मिलती रहेगी। शिक्षिक विजय तिवारी ने बताया ग्राम सूखा पथरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ हैं जैसा आयोजन ग्राम सूखा मे किया गया। प्राशसनिक समस्याओं के सामाधान के लिए 22 व्यक्तियों के लिए सबंल योजना का प्रमाण पत्र, 15 व्यक्त्यिों के लिए इंदिरा आवास एवं 02 दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ट्राई साईकिल प्रदान की गई। इस शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही। यह शिविर ग्रामवासियो के लिए बहुत सराहनीय रहा और इस शिविर से नि:शुल्क उपलब्धियां प्राप्त हुई, बहुत ही खुशी मिली। इसी प्रकार एक अन्य महिला ने बताया ग्राम सूखा में ऐसा कैंप पहली बार लगा है, कैंप के माध्यम से बहुत सारे लाभ प्राप्त हुए हैं । इस कैंप में लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र मिला, वृद्धों के लिए पेंशन का लाभ मिला, कुटीर योजना का लाभ मिला और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ट्राई साइकिल मिली। इसी प्रकार ग्राम सूखा निवासी आरती कुर्मी ने बताया मेगा कैंप के माध्यम से 22 लोगों को संबल कार्ड योजना का लाभ मिला, 15 व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिला, 2 दिव्यांग जनों के लिए ट्राईसाईकिल का लाभ मिला।

Tags: