किन्नरों के दो खेमों में चल रहा विवाद पहुंचा पुलिस आयुक्त के पास
धारा 144 लगाने की मांग किन्नरों के दो खेमों में चल रहा विवाद पहुंचा पुलिस आयुक्त के पास
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में साबनपुरा व निंभोरा परिसर में रहनेवाले किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद अब पुलिस आयुक्त तक पहुंच गया है। पिछले दिनों किन्नरों के एक गुट ने पत्रकार परिषद लेकर साबनपुरा निवासी सोना नायक और उसके गुट की अन्य किन्नरों पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उसके बाद गुरुवार को सोना नायक व रेखा पाटील ने आम्रपाली और उसके साथ रहनेवाली किन्नरों पर बडनेरा पुलिस थाने में झूठी शिकायत देकर सामाजिक संस्था की ओर से उन पर दबाव डालने का आरोप लगाया है और पुलिस आयुक्त को इस मामले में मध्यस्थता कर सभी किन्नरों के खिलाफ भादंवि की धारा 144 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि रेखा पाटील की 22 मार्च को बायोमीट्रिक सर्जरी हुई। बावजूद इसके विपरीत गुट अकारण उनके साथ विवाद कर रहा है। रेखा का कहना है कि राजकुमारी नामक किन्नर ने उससे 40 हजार रुपए कर्जा लिया था और अब रकम वापस मांगने पर विवाद कर रही है। वे कहीं पर भी पैसे मंागने जाते है तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती हंै। इस कारण पुलिस आयुक्त से मध्यस्थता कर न्याय दिलवाने की गुहार किन्नरों ने लगाई है।