गौशाला से गायब बैल किसान को मिले बाजार में

दो आरोपी गिरफ्तार गौशाला से गायब बैल किसान को मिले बाजार में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 09:14 GMT
गौशाला से गायब बैल किसान को मिले बाजार में

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर) । घर के गौशाला में बांधकर रखे तीन बैलों को चोरी कर गड़चांदुर के बैल बाजार में बेचने वाले आरोपियों को मूल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार माणिक पुंडलिक बोरकर के 3 बैल घर के आंगन में स्थित गौशाला में बांधकर रखे थे। इन तीनों बैलों को चोर चुराकर गड़चांदुर के बैल बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे आरोपी चंद्रपुर के अष्टभूजा वार्ड निवासी तमीज खान (30) तथा मूल के विहिरगांव निवासी सुमित शेंडे को गिरफ्तार कर धारा 379, 74 के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि जब बैल कहीं दिखाई नहीं दिए तो माणिक बोरकर मंगलवार को गड़चांदुर के बैल बाजार मंे बैल की तलाश में गए थे। वहां आरोपी यूनुस खान तमीज खां तीनों बैल बेचते हुए दिखाई दिये। पूछताछ करने पर यूनुस खान तमीज खां ने बताया कि बैल विहिरगांव निवासी सुमित मनोज शेंडे से खरीदे थे। किसान बोरकर ने इसकी शिकायत मूल पुलिस थाने में दर्ज कराई।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी मलिकाअर्जुन इंगले, पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में चल रही है। 

Tags:    

Similar News