ग्राम गोगरपुर से खनिज विभाग ने 10 कोड़े मशीन जप्त की!

ग्राम गोगरपुर से खनिज विभाग ने 10 कोड़े मशीन जप्त की!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-16 10:55 GMT
ग्राम गोगरपुर से खनिज विभाग ने 10 कोड़े मशीन जप्त की!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर खनिज निरीक्षक श्रीमती डावर ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा बड़ी करवाई की गई है।

ग्राम गोगरपुर तहसील मल्हारगढ़ में सर्वे क.400,405/10, रकबा 4.900 पट्टेदार अजीम बाबू, जाकिर हुसैन, आफताब हुसैन निवासी किटीयानी मन्दसौर अवधि 31,03,2030 तक है।

किंतु वर्तमान में पर्यावरण, प्रदूषण, मांइनिंग प्लान के अभाव में बंद अवस्था मे है, ओर अवैध रूप से शेल पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा था, मौके पर पत्थर निकलने वाली कोड़े मशीन 10 लगी थी।

जिसे खनिज निरीक्षक श्रीमती तिनु डावर ने टीम के साथ तुड़वा कर वीनिष्टिकरण किया गया और लगभग 210 टन पत्थर भी अवैध रूप से खनन किया गया पाया जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश गोंड खनिज नियम 1996 के तहत अग्रिम करवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News