सत्ता का नशा सत्तापक्ष पर हावी है, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकेगा नहीं!

शरद पवार ने कहा सत्ता का नशा सत्तापक्ष पर हावी है, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकेगा नहीं!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-30 12:17 GMT
सत्ता का नशा सत्तापक्ष पर हावी है, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकेगा नहीं!

डिजिटल डेस्क, जलगाव।   राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन के नवीनीकरण के बाद आज धुलिया में इस भवन के उद्घाटन के लिए 30 जुलाई को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार निर्धारित समय से पहले धुलिया पहुंचे। उद्घाटन के बाद उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्ति और बहुमत का दुरुपयोग कर रही है, शरद पवार ने उस घटना को याद किया जो अभी- अभी संसद में हुई थी। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति को कांग्रेस सांसद ने गलती से राष्ट्रपत्नी कह दिया। बेशक यह एक गलती है। उन्होंने माफी मांगने की भी तत्परता दिखाई।  चूंकि आलोचना कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी पर केंद्रित थी। तो उन्होंने एक और सांसद बहन से ही पूछा कि, मेरी क्या गलती है? आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? लेकिन जब यह मामला संसद में पेश हुआ, तो केंद्र में सत्ताधारी सांसद और मंत्री सोनिया गांधी को निशाना बनाकर पीछे दौड़ पड़े। राष्ट्रपति के सामने मंच पर बैठे हुए इस तरह की हरकतें लोकतांत्रिक बात नहीं है। इतना साहस कहां से आया, ज़ाहिर है, यह बहुमत और सत्ता का दुरुपयोग है।

 शासक ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि हम जो कहेंगे वही होगा और हम जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने इस देश को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश की है। इससे दुनियाभर में भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश की छवि धूमिल होती है। इसके अलावा, आम आदमी को बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है। जनप्रतिनिधि बोलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इतना ही नहीं, वे विपक्षियों पर आक्रामक रवैये से दौड़ते हुए भी आते हैं। शरद पवार ने कहा कि यह बात बहुत गलत है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर कुछ सांसद सोनिया गांधी को सुरक्षित बाहर नहीं लाते तो तस्वीर कुछ और होती।शरद पवार ने आगे कहा कि, इंग्लैंड और अंग्रेजों के बारे में कहावत मशहूर थी कि, उनके साम्राज्य का सूरज कभी नहीं डूबता। लेकिन महात्मा गांधी जैसे सामान्य दिखनेवाले आदमी ने देश के सभी आम लोगों का नेतृत्व करके हमें ताकत दी। उनके आदेश से इस देश के आम लोगों ने अंग्रेजों को भी देश से भगा दिया। इन तानाशाहों के बारे में क्या कहें? जब अंग्रेजों के साम्राज्यों का पतन हो गया। यह प्रश्न पूछते हुए श्री पवार ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि, सत्ता देश के आम लोगों के हाथ में है और जनता जनार्दन जब अपनी शक्ति का उपयोग करेंगी तो हुक्मशाहों की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक अनिल गोटे और उनके सहयोगियों ने इस राष्ट्रवादी भवन का नवीकरण किया है। इसके उद्घाटन के लिए श्री पवार आज धुलिया में आए थे। वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे सहित डॉ.जितेंद्र ठाकुर, डॉ मनोज महाजन, रणजितराजे भोसले,ज्योती पावरा सहित हजारों कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।

Tags: