ओलावृष्टि का सर्वे कराकर १० अप्रैल तक मुआवजा दे सरकार: पंडित मुकेश नायक
पन्ना ओलावृष्टि का सर्वे कराकर १० अप्रैल तक मुआवजा दे सरकार: पंडित मुकेश नायक
Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-21 06:09 GMT
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित मुकेश नायक ने दिनांक २० मार्च को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि संकट की इस घडी में मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खडी है। उन्होंने कहा कि दो दिन से हो रही तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से खेतों में पककर तैयार खडी किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। पंडित श्री नायक ने कहा कि राज्य सरकार को इसको संज्ञान में लेना चाहिए और सर्वे कराकर बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा १० अप्रैल तक सरकार द्वारा किसानों को दे देना चाहिए। यदि निर्धारित समय तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलता तो पवई में वृहद आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।