18 वर्ष से अधिक आयु कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका कु.शीतल पटैल को लगाया गया (कहानी सच्ची है) मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बार्तालाप किया गया!
18 वर्ष से अधिक आयु कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका कु.शीतल पटैल को लगाया गया (कहानी सच्ची है) मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बार्तालाप किया गया!
डिजिटल डेस्क | सागर दिनांक 5 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को वैक्सीनेशन का कार्य एल.एल.बी.स्कूल 1 सागर में मान्नीय परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की उपस्थिति में बिजुअल के माध्यम से कु.शीतल पटैल सागर ने आज प्रथम कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कु.शीतल से बात की उन्होंने कहा प्रथम टीका लगाने के पश्चात कैसा महसूस हो रहा है कु.शीतल ने बताया सर कोविड महामारी से बचाव में टीका ही सुरक्षा कवज है और दूसरों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करूँगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे सुरक्षित माध्यम है।
आने वाले समय में सभी को कोविड वैक्सीन लगवाना चाहिए और अपना मध्य प्रदेश पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो सके। शासन की गाईड लाईन का पालन भी सभी को करना अनिवार्य होगा । संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है ।
मॉस्क पहनें, हाँथ धोते रहे, दो गज की दूरी बनाकर चले। आज एम.एल.बी. कन्या शाला क्रमांक -1 में 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया ।
श्री आर.पी.अहिरवार आयुक्त नगर निगम, डॉ.सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर, डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर, डॉ.एम.एल.जैन डीएचओ-2 सागर एवं प्राचार्य श्री राजपूत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।