ट्रक की टक्कर से घायल मादा तेंदुए ने किया वन कर्मी पर हमला
भंडारा ट्रक की टक्कर से घायल मादा तेंदुए ने किया वन कर्मी पर हमला
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) । राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर स्थित साकोली व लाखनी के बीच मोहघाटा के जंगल परिसर में ट्रक की टक्कर से एक मादा तेंदुआ घायल हो गई थी। दुर्घटना के बाद सड़क पर घायल पड़ी मादा तेंदुए के पास गए सहायक वनरक्षक पर उसने हमला किया और जंगल की ओर भाग गई। इस हमले में लाखनी के सहायक वनरक्षक कृष्णा सानप घायल हुए हैं। उन्हें भंडारा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा घायल मादा तेंदुए के इलाज के लिए उसकी जंगल में खोजबीन की जा रही हंै।
बता दें कि नागझिरा व्याघ्र क्षेत्र के वन्यजीव मोहघाटा के जंगल से भ्रमण करते है। जिससे यहां परिसर में वन्यजीवाें का संचार रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर केे बाद घायल मादा तेंदुआ सड़क के बीच में पड़ी थी। वहीं राहगीरों द्वारा वीडियो बनाना शुरू था। वन विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही साकोली के वनरक्षक राठोड, लाखनी के वनरक्षक कृष्मा सानप घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान घायल मादा तेंदुए ने कृष्णा सानप पर अचानक हमला कर दिया और जंगल की दिशा में भाग गई। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर उप वनसंरक्षक राहुल गवई ने भंेट दी। बता दें कि नागझिरा व्याघ्र क्षेत्र के वन्यजीव मोहघाटा के जंगल से भ्रमण करते है। जिससे यहां परिसर में वन्यजीवाें का संचार रहता है।