29 को विशेष सभा में निकलेगा 23 ग्रापं के आरक्षण का ड्रॉ
विशेष सभा 29 को विशेष सभा में निकलेगा 23 ग्रापं के आरक्षण का ड्रॉ
डिजिटल डेस्क, सेलू(वर्धा)। तहसील की 23 ग्राम पंचायतों के आरक्षण ड्रॉ के लिए शुक्रवार 29 जुलाई को संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी सेलू के तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को दी। इसके लिए ड्रॉ निकालने के लिए तहसील की 23 ग्राम पंचायतों के कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया है। इसमें खापरी (मुंगापुर), गरमसुर, खापरी (ढोणे), अंतरगांव, आमगांव (खडकी), क्षीरसमुद्रपुर, आमगांव (मदनी), वघाला, सालई (पेवठ), बोंडसुला, बोरखेडी (कला), टाकली (किटे), सुकली (स्टेशन) इन ग्राम पंचायतों के कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक तथा महाबला, जुवाडी, बाभुलगांव, कोपरा, मोई, रिधोरा, आलगांव, दिंदोडा, जयपुर, जामनी इन ग्रामपंचायत कार्यालय में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष सभा का आयोजन किया गया है। उपरोक्त ग्राम पंचायत क्षेत्र में जिन नागरिकों को इस सभा को उपस्थित रहना है, उनसे निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का भी आह्वान किया गया है।