जिले में अब तक 408.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज बीते 24 घंटे में 0.2 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में अब तक 408.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज बीते 24 घंटे में 0.2 मिलीमीटर औसत वर्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-28 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। जिले में 01 जून 2020 से 28 जुलाई 2020 तक 408.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 08 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2020 से 28 जुलाई 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 361 मिलीमीटर, गैरतगंज में 251.2, बेगमगंज में 345, सिलवानी में 411, गौहरगंज में 694, बरेली में 285, उदयपुरा में 541.6, बाड़ी में 417.5 और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 367.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 0.2 मिलीमीटर औसत वर्षा जिले में बीते 24 घंटे में 28 जुलाई 2020 को प्रातः 8 बजे तक 0.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 0 गैरतगंज में 0, बेगमगंज में 0, सिलवानी में 02, गौहरगंज में 0, बरेली में 0, उदयपुरा में 0, बाड़ी में 0 तथा वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Similar News