बाढ़ में बह गई थी पुलिया, प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो ग्रामीणों ने ही बना दिया
गड़चिरोली बाढ़ में बह गई थी पुलिया, प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो ग्रामीणों ने ही बना दिया
डिजिटल डेस्क, भामरागड (गड़चिरोली)। तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे पल्ली गांव समीपस्थ नाले पर वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पुलिया का निर्माणकार्य किया गया था। लेकिन बाढ़ में पुलिया का एक हिस्सा बह गया। एक सप्ताह की अवधि बीतने के बाद भी संबंधित विभाग की अनदेखी होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को खतरनाक सफर करना पड़ रहा था। इसी बीच प्रशासन के मदद की प्रतीक्षा किए बिना क्षेत्र के ग्रामीणों ने व जनसयोग से बांस व लकड़े की सहायता से पुलिया को सड़क से जोड़ दिया। जिससे अब नागरिकों को आवागमन की सुविधा हो गयी।
तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर स्थित पल्ली गांव के नाले में इसी वर्ष पुलिया का निर्माण किया गया है। केवल तीन माह की अवधि में तथा पहली ही बारिश में पुलिया का हिस्सा पानी में बह गया। इससे संबंधित ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिया की मरम्मत करने की ओर संबंधित विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही थी। आखिरकार पल्ली व केहकापल्ली गांव के नागरिकों ने बारिश में तहसील मुख्यालय से संपर्क बनाए रखने के लिए पुलिया की मरम्मत करने का निर्णय लिया। रविवार को गांव की महिला व पुरुषों ने श्रमदान कर बांस व लकड़ियों की सहायता से पुलिया का बहा हुआ हिस्सा सड़क से जोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा हो गयी है।