जिस प्राचार्य की शिकायत उसी को जांच सौंपे जाने पर शिकायतकर्ता ने जताई आपत्ति
पन्ना जिस प्राचार्य की शिकायत उसी को जांच सौंपे जाने पर शिकायतकर्ता ने जताई आपत्ति
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में अतिथि व्यवसायिक शिक्षक के पद पर पदस्थ नयनशी गुप्ता द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर पन्ना आज एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उल्लेख किया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य मानवेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा उन्हें नियम विरूद्ध तरीके से हटाकर धीरेन्द्र खरे की नियुक्ति कर दिए जाने की शिकायत की गई थी लेकिन जिस प्राचार्य की शिकायत की गई है उन्हीं से जांच कराया जाना न्याय संगत नहीं हैं। आवेदिका ने दिए गए आवेदन पत्र में बतलाया है कि प्रस्तुत जनसुनवाई शिकायत क्रमांक ८५०६६२ पर दर्ज थी नैसार्गिक न्याय का सुस्थापित सिद्धांत स्थापित है कि कोई व्यक्ति स्वयं के प्रकरण में निर्णय करने वाला नहीं हो सकता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अपने स्वयं के विरूद्ध की गई शिकायत की जांच अपने पक्ष में स्वयं मिथ्या प्रतिवेदन पेश कर निराकृत कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष सक्षम अधिकारी से जांच करवाये जाने की मांग की है।