मेघों ने डाले रखा डेरा, उमस ने किया परेशान

अमरावती मेघों ने डाले रखा डेरा, उमस ने किया परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 09:39 GMT
मेघों ने डाले रखा डेरा, उमस ने किया परेशान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के साथ ही जिले में मौसम की आंखमिचौली बरकरार है। मंगलवार की रात से बुधवार तड़के तथा सुबह बारिश जहां हुई, वहीं दूसरी ओर 10 बजे के बाद तेज धूप के कारण लोग परेशान हुए। उमस ने लोगों को त्रस्त कर दिया। जिले के धारणी में बुधवार को मामूली बूंदाबांदी होने की जानकारी मिली है। जबकि जिले की अन्य तहसीलों में बादल छाये रहने की जानकारी मिली है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से गर्मी के महीने में बारिश के मौसम का अनुभव लोग कर रहे हैं। रोज शाम में कभी बूंदाबांदी तो कभी जोरदार बारिश के कारण लोग त्रस्त हो रहे हैं। बारिश के बाद होने वाली उमस के कारण लोग त्रस्त हो जाते हैं। धामणगांव रेलवे, वरूड़, मोर्शी, चांदुर रेलवे, शेंदुरजनाघाट, अचलपुर, मेलघाट, चिखलदरा सहित लगभग सभी स्थानों पर बादल छाये रहे। धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर में बारिश नहीं हुई,पर बादलों की आवाजाही व सूरज की आंखमिचौली जारी थी। थोड़ी ठंडक जरूर है, पर उमस भी महसूस की जा रही है। तलेगांव में बारिश नहीं हुई। बादलों की आवाजाही व सूरज की आंखमिचौली जारी थी। थोड़ी ठंडक ज़रूर है, पर उमस भी महसूस की जा रही है जिससे सर्दी के बावजूद गर्मी का अहसास व बारिश के आने का अंदेशा है।

Tags:    

Similar News