रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह बने बच्चों ने जगाया देशप्रेम का भाव

बच्चों का देशप्रेम रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह बने बच्चों ने जगाया देशप्रेम का भाव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-23 13:32 GMT
रानी लक्ष्मीबाई व भगत सिंह बने बच्चों ने जगाया देशप्रेम का भाव
हाईलाइट
  • युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता के इतिहास से परिचित कराया जाए
  • विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का निभाया किरदार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तुलसी विद्या मंदिर स्कूल में गुरूवार को विद्यार्थियों को आजादी के संघर्ष से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यार्थियों को देश के महापुरुषों की जीवनी से परिचित कराने के लिए विद्यार्थियों ने स्वत्रंता सेनानियों का वेश धारण किया, जिसमें महारानी अहिल्याबाई - पल्लवी, महारानी लक्ष्मीबाई- किरण, चंद्रशेखर आजाद- हर्ष यादव, भगत सिंह- लक्ष्य यादव, रानी दुर्गावती कौशिकी बनें। 

आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार संतोष व्यास ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाली युवा पीढ़ी को उसके गौवरपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराया जाए। जिससे उनमें राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना उत्पन्न हो सके। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के संस्थापक अजय शर्मा ने बच्चों को इसी प्रकार भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नव भारत निर्माण की दिशा में हमें दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती योगिता सिरोही, संध्या मालवीय, ज्योति कहार, सुयश मिश्रा, सुभाष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News