मुख्यमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव का भोपाल में शुभारंभ करेंगे विलीनकीकरण आंदोलन का केन्द्र रहे उदयपुरा में भी होगा आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन!

मुख्यमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव का भोपाल में शुभारंभ करेंगे विलीनकीकरण आंदोलन का केन्द्र रहे उदयपुरा में भी होगा आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-11 09:25 GMT

डिजिटल डेस्क | रायसेन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ’आज़ादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का 12 मार्च को प्रातः 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में जिला मुख्यालयों सहित उन स्थानों पर जहां स्वतंत्रता आन्दोलन संघर्ष की अमर गाथाएं विद्यमान हैं, वहॉ पर भी 12 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विलीनीकरण आंदोलन का प्रमुख केन्द्र रहे रायसेन जिले के उदयपुरा में भी 12 मार्च को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक ’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी ’आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News