बाढ़ में नदी पार करते समय पुल टूटा, बुजुर्ग की मौत 

काल बनकर बरसे बादल बाढ़ में नदी पार करते समय पुल टूटा, बुजुर्ग की मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 10:01 GMT
बाढ़ में नदी पार करते समय पुल टूटा, बुजुर्ग की मौत 

डिजिटल डेस्क, बीड।  जिले के माजलगांव तहसील में 5  जुलाई की रात तेज बारिश के कारण गुजरवाडी नदी में बाढ़ आई , जान खतरे में डालकर नदी का पुल पार करते वक्त पुल टूट गया और एक वृद्ध बह गया।  बुधवार की सुबह वृध्द का शव मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील में मंगलवार की रात के समय तेज बारिश हुई जिससे  गुजरवाडी नदी में बाढ़ आ गई। उसी वक्त रात के समय बाबूराव रामकिशन नरवडे ( 68) गुजरवाडी गांव में जाते वक्त नदी से पुल पार कर रहा था तभी अचानक पुल टूट गया । बाढ में रामकिशन बह गया । दूसरे दिन बुधवार को सुबह  परिजनों ने बाबूराव की तलाश की तो पात्रुड पुल परिसर में शव मिला । पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कर आगे की जांच की ।

चार गांवों का संपर्क टूटा 
बाढ के चलते गुजरवाडी नदी का पुल टूटने से शेंडगे वस्ती ,काले वस्ती ,नाकलगांव ,गुजरवाडी आदि चार गांवों का संपर्क टूटने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

प्रशासन की लापरवाही 
मृतक रामकिशन के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुल बहुत पुराना हो गया था इसके काफी पहले से ही टूटने का अंदेशा बना हुआ था।  ग्रामीणों ने पिछले तीन साल पहले ही पुल बनाने की मांग  विधायक व प्रशासन से की थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।  

Tags: