घात लगाए बाघ ने किया हमला,हाथ-सिर और धड़ अलग किया

चंद्रपुर घात लगाए बाघ ने किया हमला,हाथ-सिर और धड़ अलग किया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-30 10:26 GMT
घात लगाए बाघ ने किया हमला,हाथ-सिर और धड़ अलग किया

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)।  ब्रह्मपुरी  से समीप तूमडीमेंढा गांव के पास भगवानपुर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ब्रह्मपुरी में डीजल लाने जाते वक्त लघुशंका के लिए रोड किनारे बैठते ही घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले में ताराचंद चंदनखेडे की मौत हो गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनखेडे खेती काम के लिए अड्याल में खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहा  था । ऐसे में डीजल लाने के लिए वह ब्रह्मपुरी आ रहा था। ऐसे में रास्ते में वह लघुशंका के लिए  मार्ग किनारे एक पेड़ के पास बैठा जहां अचानक बाघ ने हमला कर दिया। घटना में बाघ ने उसे मेन रोड से जंगल में काफी दूर तक घसीटते ले गया। सुबह 6 बजे के दरम्यान हमले में मृत व्यक्ति के हाथ, सिर, धड़ अलग-अलग कुछ लोगों को दिखाई दिया। इसकी जानकारी ब्रह्मपुरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को मिलते ही वनपरीक्षेत्र अधिकारी की टीम ने मौका पंचनामा किया। शवविच्छेदन के लिए ब्रह्मपुरी में भेजा गया। बाघ के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को वनविभाग द्वारा तत्काल 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई। इस समय वनपरिक्षेत्र अधिकारी रामचंद्र शेंडे, क्षेत्र सहायक मिलिंद सेमस्कर, वनरक्षक धुडसे उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News