लोक अदालत में सुलझाए गए दस हजार मामले
गड़चिरोली लोक अदालत में सुलझाए गए दस हजार मामले
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला न्यायालय के साथ सभी तहसील न्यायालय में शनिवार को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में गड़चिरोली विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.डी. फुलझेले के आह्वान को पक्षकारों ने व्यापक प्रतिसाद दिया। जिले के करीब 10 हजार मामले आपसी समझौते के बाद निपटाए गए। महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण व गड़चिरोली जिला विधि सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गड़चिरोली जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का नियोजन तथा आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। लोक अदालत में जिले के 10,400 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे। जिले के न्यायालयों में दाखिल प्रलंबित 900 मामले लोक अदालत में रखे गए थे, जिसमें प्रमुखता से पारिवारिक, वित्तीय वाद, फौजदारी शिकायतें थी। वहीं दाखलपूर्व 9500 मामले आपसी समझौते के लिए रखे गए थे। इस तरह 10 हजार से अधिक मामलों पर लोक अदालत में सुनवाई हुई। लोक अदालत के समय गड़चिरोली विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.डी. फुलझेले ने समझौता करने वाले पक्षकारों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।