ई-नीलामी के जरिए 33 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे टी स्टॉल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी जानकारी ई-नीलामी के जरिए 33 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे टी स्टॉल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रेलवे में वाणिज्यिक आमदनी अनुबंधांे के आवंटन और प्रबंधन मंे दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए ई टंेडर के माध्यम से किए जाने वाले ठेकों की ई खरीदी प्रणाली आईआरईपीएस की वेबसाइट पर ई नीलामी माड्यूल के माध्यम से किए जा रहे हैं परंतु अनेक बोलीदाताओं को इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण वे ई नीलामी में भाग नहीं ले पाते। ई नीलामी के माध्यम से वाणिज्यिक आमदनी से संबंधित ठेके जैसे पार्सल लिजिंग, पार्किंग, खानपान, विज्ञापन आदि अनुबंध के लिए ई नीलामी मॉड्यूल प्रणाली में बोलीदाताओें को ऑनलाइन प्रक्रिया मंे भाग लेने के लिए डिजिटल साइनिंग सर्टिफिकेट आईआरइपीएस पर ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान (10 हजार रुपए वन टाइम) स्टेट बंैक ऑफ इंडिया में चालू खाता व इस खाते को आईआरईपीएस वेबसाइट पर लिंक करना, आईआरइपीएस मंे टर्न ओवर विवरण अपडेट करना आदि प्रक्रिया अनिवार्य रूप से करने की आवश्यकता है। जिसके बाद ही बोलीदाता ई नीलामी मंे भाग ले सकंेगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत वर्तमान में 33 रेलवे स्टेशनों पर टी स्टॉल के लिए निविदा/बोली 5 अप्रैल, 6 अप्रैल एवं 8 अप्रैल काे निर्धारित की गई है और इस ई नीलामी के माध्यम से ही टी स्टॉल ठेका आवंटित किया जाना है इससे संबंधित विवरण आईआरइपीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपरोक्त स्टेशनों पर टी स्टॉल के संचालन हेतु इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व आवश्यक पूरी प्रक्रिया कर ई नीलामी मंंे भाग ले सकते है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई है।