टाटा एस वाहन ने अस्पताल के ऑपरेटर को कुचला

एक्टिवा पर बेटी के साथ पत्नी को लाने गया था  टाटा एस वाहन ने अस्पताल के ऑपरेटर को कुचला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-28 07:18 GMT
टाटा एस वाहन ने अस्पताल के ऑपरेटर को कुचला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  धंतोली के गेटवेल अस्पताल में ऑपरेटर अतुल भागवत बांते (31) को खापरी नाका एनएच-7 बीयर शॉपी के  सामने टाटा एस वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में अतुल की मौके पर ही 5 साल की बेटी की आंखों के सामने मौत हो गई। अतुल बेटी को एक्टिवा वाहन के पास खड़ा कर बस स्टाप की ओर पत्नी को लाने जा रहा था। इस बीच खापरी से आ रहे टाटा एस  वाहन के चालक ने उसे कुचल दिया। उधर अतुल की पत्नी मौके पर भीड़ देखकर वहां पहुंची, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति  अतुल जख्मी हालत में पड़ा था। फरार वाहन चालक पर बेलतरोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
पैदल सड़क पार कर रह था 

पुलिस के अनुसार कन्हेरी दगड़ी, लाखनी, भंडारा निवासी भागवत नत्थूजी बांते (61) ने बेलतरोड़ी थाने में दर्ज कराई शिकायत में पुलिस को बताया कि, उनका बेटा अतुल खापरी पुनवर्सन में रोशन डहाने के घर पत्नी व दो बेटियों के साथ किराए से रहता था। बड़ी बेटी 5 साल की और छोटी बेटी 18 माह की है। अतुल धंतोली स्थित गेटवेल अस्पताल में ऑपरेटर था।  पंचशील चौक स्थित केयर अस्पताल में बहू नर्स है।  गत 26 अप्रैल को अतुल तबीयत ठीक नहीं होने के कारण ड्यूटी पर नहीं गया। सुबह उसने पत्नी को खापरी बस स्टाप पर छोड़ दिया। पत्नी ड्यूटी पर चली गई। शाम करीब 5-5.30 बजे वह 5 साल की बेटी को एक्टिवा पर पत्नी को लेने गया था। उसने एक्टिवा खापरी नाका पर एनएच-07 बीयर शाॅपी के सामने खड़ी की थी। 

मासूम बेटी के सामने पिता की मौत 
बेटी को एक्टिवा के पास खड़े रहने को कहा और वह पैदल सड़क पार कर बस स्टाप की ओर जाने लगा। इस दौरान  खापरी से नागपुर की ओर तेज रफ्तार आ रहे टाटा एस वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर अतुल  को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, अतुल गंभीर जख्मी हो गया और देखते ही देखते बेटी के सामने अतुल की जान चली गई। उधर अतुल की पत्नी बस से खापरी बस स्टाप पर उतरी। वह भीड़ देखकर जब वहां पहुंची, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पति अतुल खून से लथपथ पड़ा था। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। मेडिकल अस्पताल में  प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। बेलतरोड़ी थाने के   सहायक पुलिस िनरीक्षक  घुगे ने अज्ञात वाहन चालक पर धारा 304(अ), 279  व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News