मेडीकल यूनिवर्सिटी में टॉस्क फोर्स समिति का हुआ गठन
जबलपुर मेडीकल यूनिवर्सिटी में टॉस्क फोर्स समिति का हुआ गठन
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान के कुलपति श्री बी.चंद्रशेखर के निर्देशन में मेडीकल यूनिवर्सिटी के कार्यों में गति आई है, पहले से व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई दे रहा है। वर्तमान में परीक्षा संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन कराई जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री प्रभात कुमार बुधौलिया ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा में यद्यपि समय ज्यादा लगता है लेकिन कुलपति श्री चंद्रशेखर चाहते हैं कि विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए समय पर परीक्षा संपन्न हो और विश्वविद्यालीन व्यवस्थाओं में सुधार हो इसी उद्देश्य से उन्होंने टॉस्क फोर्स समिति का गठन किया है। ताकि बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर का परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित हो सके। कुलपति श्री चंद्रशेखर ने बीएचएमएस थर्ड ईयर तथा फोर्थ ईयर की मूल्यांकन का जायजा भी लिया एवं आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश पत्र तथा परीक्षा सामग्री भेजने के निर्देश दिये।