कोरोना वालंटियर से संवाद कर मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में बेहतर कार्य के लिए सराहाः-खुशियो की दस्तां!
कोरोना वालंटियर से संवाद कर मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में बेहतर कार्य के लिए सराहाः-खुशियो की दस्तां!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कोरोना महामारी में प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैं भी कोरोना वालंटियर के तहत समाजसेवी संस्थाओ से अपील की थी कि सभी सामाजिक दृष्टिकोण से आगे आकर इस महामारी को ख़त्म करने में साथ दे और उसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश से लाखों समाजसेवी एकत्रित होकर इस मुहिम में सरकार से साथ जुड़े तो सिंगरौली में भी हजारो युवा और समाजसेवी आगे आये और एक बेहतर मिशाल पेश की और जिला प्रशासन के मंशानुरूप उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं।
श्री चौहान द्वारा कोरोना वालंटियर से संवाद के माध्यम चर्चा की गई और सबके द्वारा किये गए योगदान को जाना,सिंगरौली जिले में सबसे बेहतर परिणाम और एकजुटता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने संवाद में सबसे पहले सिंगरौली जिले को चुना और जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था के प्रमुखों से बातचीत की जिसमे टीम युवा टास्क फोर्स से आशीष शुक्ला, साकार फाउंडेशन से आरती बंसल,समृद्धि सोसाइटी से दिव्या शुक्ला,प्रयास फाउंडेशन से शिवेंद्र पाण्डेय व सुसंस्कार सोशल डिवेलपमेंट सोसाइटी से डॉ आर डी पाण्डेय से जिले में किये गए वालंटियर के योगदान को जाना और सबको बधाई देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की बात कही।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसी दरमियान ये भी कहा कि हमे अभी रुकना नही काम करते रहना है क्योंकि अभी कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है इसलिए इसी सजगता से सबको अपना योगदान देते रहना है और जिले को संक्रमण मुक्त करके रखना है।