नांदुर-हवेली की सरपंच शेख मन्नाबी पटेल को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान पुरस्कार
दिल्ली नांदुर-हवेली की सरपंच शेख मन्नाबी पटेल को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र से एकमात्र बीड जिले की नांदुर हवेली ग्राम पंचायत की सरपंच शेख मन्नाबी मुज़फ्फर पटेल को स्वच्छ पेयजल और इसके संवर्धन तथा प्रबंधन के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों दिया गया। यहां के विज्ञान भवन में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की तरफ से आयोजित समारोह में 2023 के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में विभिन्न श्रेणी में 18 पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और 18 पुरस्कार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों दिए गए। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विश्वेश्वर टुडू, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव विनी महाजन, और जल संसाधन, नदी विकास सचिव पंकज कुमार मौजूद थे। महाराष्ट्र से पुरस्कार पाने वाली एकमात्र महिला सरपंच शेख मन्नाबी पटेल को जल जीवन मिशन पाइप जलापूर्ति के ऑपरेशन्स तथा मेंटेनेंस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राज्य से प्रतिनिधि के तौर पर रायगढ़ जिले के सलविंदे की सरपंच सोनल घुले, अहमदनगर जिले के अमरापुर की सरपंच संगीता पोटफोडे, पालघर जिले के कुडन की सरपंच विजया म्हात्रे, बीड जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित पवार, जलापूर्ति विभाग की अवर सचिव राजश्री सारंग, जल और स्वच्छता मिशन के समन्वयक किरण गुमरे और सहायक सलाहकार अर्पणा डानोरीकर उपस्थित थे।