युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह - धरमटेकड़ी चौकी के सारना की घटना
मध्य प्रदेश युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह - धरमटेकड़ी चौकी के सारना की घटना
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम सारना के एक युवक की नागपुर में इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि बेटे के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट की चोट से बेटे की मौत हुई है। पिता ने गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सारना निवासी २० वर्षीय चंद्रकुमार पिता छोटो भारती बीती १० मार्च की सुबह परिजनों को गांव के समीप बेहोशी की हालत में मिला था।
गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता छोटो भारती का आरोप है कि बेटे चंद्रकुमार के साथ मारपीट की गई थी। इसी के चलते बेटे की मौत हुई है। छोटो ने गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी एकता सोनी का कहना है कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला संदेहास्पद है। जिन पर संदेह जाहिर किया जा रहा है उनसे पूछताछ की जा रही है।
मर्ग डायरी से होगा खुलासा-
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि नागपुर से मर्ग डायरी लाने स्टाफ भेजा गया है। मर्ग डायरी से स्पष्ट होगा कि चंद्रकुमार की मौत कैसे हुई है। मर्ग डायरी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।