अचानक लगी आग, मुर्गी पालन का शेड जलकर राख

गड़चिरोली अचानक लगी आग, मुर्गी पालन का शेड जलकर राख

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-02 10:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आरमोरी.गड़चिरोली।  शहर के वासाला सड़क से सटे नवनिर्मित मुर्गी पालन शेड को आग लगने से संपूर्ण शेड जलकर खाक हो गया। इसमें सुशिक्षित बेरोजगार का व्यापक नुकसान हुआ है। मुआवजा देने की मांग हो रही है। आरमोरी शहर के प्रदीप मुर्वतकार इस सुशिक्षित युवक ने आत्मनिर्भर होने की दृष्टि से मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने का निश्चय किया था। वासाला मार्ग से सटकर मुर्गी पालन शेड का निर्माण कर सामान रखे थे। इस बीच शाम के दौरान अचानक आग लगने से शेड जलकर खाक हो गए। इसमें प्रदीप मुर्वतकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। संबंधित विभाग को तत्काल पंचनामा कर नुकसान मुआवजा देने की मांग सुशिक्षित बेरोजगार मुर्वतकर के साथ वासाला के ग्रामीणों ने की है। 


 

Tags: