मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में समाजसेवी कर रहे सहयोग "सफलता की कहानी"!

मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में समाजसेवी कर रहे सहयोग "सफलता की कहानी"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 08:32 GMT
मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में समाजसेवी कर रहे सहयोग "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा जिले के कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही जिलें में जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वालंटियर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वांलेटियर भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम, एवं जिला अस्पताल श्योपुर में आईसीयू में भर्ती मरीजों, जनरल वार्ड, कोविंड वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शारीरिक वार्ड, पोस्ट वार्ड इत्यादि वार्डो में ऑक्सिजन सिलंडरो को चेंज करने में में महती भूमिका अदा रहे है।

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वालेंटियर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वांलेटियर जिला अस्पताल श्योपुर में आईसीयू में भर्ती मरीजों, जनरल वार्ड, कोविंड वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शारीरिक वार्ड, पोस्ट वार्ड इत्यादि वार्डो में ऑक्सीजन सिलेण्डरो को चेंज करने में कोरोना वोलेंटियर मुकेश मीणा एवं हेमनत राठौर अपनी मुख्य भूमिका अदा कर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया।

Tags:    

Similar News