जान पर खेलकर आवागमन कर रहे विद्यार्थी
चंद्रपुर जान पर खेलकर आवागमन कर रहे विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । खडसंगी से 10 किमी दूरी पर स्थित मुरपार मिंझरी मार्ग पर खोलदोडा नाला है। हर वर्ष बरसात के दिनों में यह पुलिया नाले के पानी में चला जाता है। जिससे छात्र व वेकोलि कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करने के साथ ही जान पर खेलकर आवागमन करना पड़ता है। जिससे इस पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जा रही है। मुरपार (मिंझरी) से कई वेकोलि के कर्मचारी शालेय विद्यार्थी व नागरिक आवागमन करते हंै। लेकिन हर वर्ष जोरदार बारिश होने पर पुलिया के ऊपर से पानी बहता है। जिससे स्कूली छात्र, वेकोिल कर्मचारी सहीत अन्य लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पडता है। यदि किसी मरीज को खडसंगी के अस्पताल में लाना है, तो बड़ी दिक्कतें निर्माण होती है। जिससे प्रशासन व जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान देकर पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग नागरिकों द्वारा हो रही हंै।