तहसीलदार के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
सिमरिया तहसीलदार के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क,सिमरिया नि.प्र.। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्र सिमरिया में कक्षा बारहवीं की हिंदी के प्रश्न पत्र में तहसीलदार श्रीमती आस्था चढ़ार की कार्यप्रणाली को लेकर आज कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा परीक्षा केंद्र से थाना सिमरिया तक पैदल चलकर तहसीलदार के विरोध में नारेबाजी की एवं चक्काजाम करने हेतु थाने के सामने सभी छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। उक्त घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी सिमरिया द्वारा सभी बच्चों के बीच में आकर उनको समझाइश दी गई कि आप अपनी मांग आवेदन पत्र के माध्यम से दे दीजिए। जिस पर छात्रों एवं प्रशासन के बीच सहमति बनी और छात्रों द्वारा थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र सौंपकर दिनांक ०२ मार्च को हुए घटनाक्रम को लेकर तहसीलदार पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जब तहसीलदार द्वारा 80 से 85 बच्चों का नकल प्रकरण बनाया गया था परंतु सभी का नकल प्रकरण वापिस कर दिया गया है केवल 2 छात्रों के विरुद्ध नकल प्रकरण बनाकर न्याय नहीं किया गया है जबकि कोई भी छात्र नकल नहीं कर रहा था। जिसको लेकर हम सभी छात्र-छात्राएं निष्पक्ष जांच करवाते हुए कार्रवाई की मांग करते हैं उन्होंने कहा है कि जब परीक्षाएं पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो रही थी तो तहसीलदार द्वारा बेवजह क्यों परेशान किया गया। प्रशासन से छात्र-छात्राओं ने निष्पक्ष जांच कार्रवाई की मांग की है जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो सके।
इनका कहना है
०2 मार्च को हिंदी के प्रश्न पत्र में हुए घटनाक्रम को लेकर आज छात्र-छात्राओं ने तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है आवेदन पत्र जांच में लिया गया है।
सुशील कुमार अहिरवार
थाना प्रभारी सिमरिया