मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट बंद, वाहन चालक परेशान

माजलगांव नगर निगम की लापरवाही मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट बंद, वाहन चालक परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-02 14:50 GMT
मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट बंद, वाहन चालक परेशान

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। शहर के मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट पिछले कई महीनों से बंद होने के कारण लोग परेशान हो गए हैं। मुख्य मार्ग पर घोर अंधेरा होने के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।  शहर की मुख्य सड़कों पर अंधेरे के चलते लूटपाट की घटनाओँ से भी इंकार नहीं किया जा सकता।  माजलगांव शहर  से खामगांव मार्ग ,पंढरपुर  पालकी महामार्ग , आजाद चौक से डॉ.बाबासाहब अंबेडकर चौक , शिवाजी महाराज चौक से संभाजी  महाराज चौक में  रोजाना यातायात करने वालों की संख्या बड़ी तादाद में है। इन मार्गों से वाहन देर रात तक चलते रहते हैं ।

 मुख्य मार्ग होने के बावजूद राष्ट्रीय महामार्ग की स्ट्रीट लाइटें कई महीनों से  बंद है । इसके चलते रात के समय पर सड़क पर आंधेरा छाया रहता है । वाहन चालक को जान हथेली पर रखकर वाहन चलाना पड़ता है । अंधेरा होने के कारण पशुओं का  डेरा वाहन चालक को दिखाई नहीं देता जिससे  दुर्घटना होने का  खतरा बना रहता है।  इस ओर नगर निगम की अनदेखी हो रही है ।  नवरात्रि का पर्व नजदीक आ गया है इस दौरान मार्ग पर वाहन की संख्या और बढ़ जाएगी इसलिए नगर प्रशासन से जनता ने शीघ्र ही  स्ट्रीट लाइट  शुरू करने की मांग की है।  

स्ट्रीट लाइट शीघ्र शुरू होगी
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी ।शहर के राष्ट्रीय महामार्ग  की स्ट्रीट लाइट की  मरम्मत  शुरू की जाएगी और शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। - शेख मंजूर (अध्यक्ष नगर निगम माजलगांव )

Tags:    

Similar News