बुलढाणा जिले में स्क्रब टाइफस बीमारी का फैलाव
सावधान ! बुलढाणा जिले में स्क्रब टाइफस बीमारी का फैलाव
डिजिटल डेस्क, खामगांव(बुलढाणा)। जिले में स्क्रब टाइफस दुर्लभ एवं जानलेवा बीमारी का फैलाव होने से स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट मोड पर नजर आ रहा हैं। स्क्रब टाइफस बहुत ही दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी के मरीज अफगाणिस्तान, पाकिस्तान, जपान, इंडोनिशिया एवं रशिया इन देश में नजर आते हैं। तो अपने देश में इस बीमारी के साल में से एक से दो मरीज हिमाचल प्रदेश में नजर आते हैं। लेकिन अब बुलढाणा जिले में एक दो नहीं तो करीबन नौ मरीज मिले हैं। जिसमें खामगांव तहसील के पांच मरीजों का समावेश हैं। अब आरोग्य प्रशासन की महकमा हाई अलर्ट मोड़ पर होने का नजर आ रहा है। तहसील के स्क्रब टाइफस के एक मरीज की हालत गंभीर होने से उसे अकोला यहां के अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। जिले के नौ में से तीन मरीज अच्छे हुए है। आज की स्थिति में छह एक्टीव मरीज हैं। जिसमें खामगांव तहसील के जयपुर लांडे में दो, घाटपुरी एक, निपाणा एक, पेंड का पातोंडा एक एवं शेगांव तहसील के माटरगांव में एक ऐसे स्क्रब टाइफस के मरीज नजर आए हैं।