खाईबाज के लिए साप्ताहिक मजदूरी पर काट रहे सट्टा-पट्टी
छिंदवाड़ा खाईबाज के लिए साप्ताहिक मजदूरी पर काट रहे सट्टा-पट्टी
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले में सट्टे का कारोबार किस हद तक फलफूल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब खाईबाज साप्ताहिक मजदूरी पर सट्टा-पट्टी काटने लोग रख रहे है। उमरानाला पुलिस ने सिल्लेवानी जैसे छोटे ग्रामीण इलाके से तीन सटोरियों को दबोचा। इनमें से दो सटोरी साप्ताहिक पेमेंट पर खाईबाज के लिए काम करते है। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिल्लेवानी निवासी २८ वर्षीय लक्ष्मीकांत पिता काशीनाथ सहारे सट्टे का अवैध कारोबार करता है। शनिवार को पुलिस ने लक्ष्मीकांत को पकड़ा। जिसके पास से १ हजार ८० रुपए नकद व सट्टा-पट्टी जब्त हुई है। इसके अलावा हंडिया पठार निवासी रघुनाथ पिता कचरा कवरेती को सट्टा-पट्टी और ५८० रुपए के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा आमाझिरी निवासी ४० वर्षीय जागेश्वर पिता दमा कुमरे को ६१५ रुपए नकद और सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार िकया गया है। रघुनाथ और जागेश्वर ने पुलिस को बताया कि वे लक्ष्मीकांत के लिए साप्ताहिक मजदूरी पर सट्टा-पट्टी काटते है। सटोरियों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा ४ (क), धारा १०९ के तहत कार्रवाई की गई है।