नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार हेतु विशेष टीकाकरण केचअप चरण आयोजित होंगे प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में होगा आयोजन!

टीकाकरण कार्यक्रम नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार हेतु विशेष टीकाकरण केचअप चरण आयोजित होंगे प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में होगा आयोजन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-12 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क | बैतूल स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार हेतु विशेष टीकाकरण केचअप चरण का आयोजन किया जाएगा। जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पूर्ण टीकाकरण में 60 प्रतिशत से कम उपलब्धि परिलक्षित हुई है, ऐसे कम पूर्ण टीकाकरण उपलब्धि प्राप्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष टीकाकरण केचअप चरणों का आयोजन किया जायेगा।

इन तीन चरणों का आयोजन प्रथम चरण 23 से 31 अगस्त, द्वितीय 23 से 30 सितम्बर, तृतीय चरण का आयोजन 23 से 30 अक्टूबर 2021 तक किया जायेगा। इन चरणों का आयोजन रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोडक़र किया जायेगा।

विशेष टीकाकरण केचअप चरण अंतर्गत ड्राप आउट/लेफ्ट आउट 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को हेड काउंट सर्वे उपरांत चिन्हित कर टीकाकृत किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हेड काउंट सर्वे करने के निर्देश दिये हैं।

Tags:    

Similar News