जिप व पसं के आरक्षण के लिए 13 को विशेष सभा 

गड़चिरोली जिप व पसं के आरक्षण के लिए 13 को विशेष सभा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-07 10:07 GMT
जिप व पसं के आरक्षण के लिए 13 को विशेष सभा 

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली । ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने अब चुनाव लेने की सरगर्मियां शुरू कर दी है। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जिलाधिकारी संजय मीणा ने जिले के सभी जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के आरक्षण के लिए 13 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर 3 बजे जिला परिषद सीटों के आरक्षण के लिए सभा होगी।  वहीं सभी तहसील स्तर पर पंचायत समिति कार्यालयों में पंस की सीटों के लिए आरक्षण का ड्रा खोला जाएगा। जिलाधिकारी के इस आदेश के कारण अब जिप व पंस चुनाव के लिए इच्छुक प्रत्याशियों में उत्सुकता देखी जा रही है।

यहां बता दें कि, सभा संपन्न होते ही 15 जुलाई को आरक्षण के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 21 जुलाई तक आरक्षण के खिलाफ किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार की जाएगी। इस अवधि में यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई तो 21 जुलाई को ही आरक्षण को अंतिम प्रारूप दिया जाएगा। बता दें कि, वर्तमान में जिला परिषद समेत सभी पंचायत समितियों में प्रशासक राज चल रहा है।  चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं किये जाने से सभी असमंजस में है। लेकिन बुधवार को जिलाधिकारी  ने अचानक एक आदेश जारी करते हुए जिला परिषद और पंस के आरक्षण के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने से चुनाव लड़ने में इच्छुक प्रत्याशियों समेत आम नागरिकों में उत्सुकता का माहौल देखा जा रहा है। 
 

Tags: