पिता से उधारी के विवाद में बेटे से हत्या, धरमटेकड़ी चौकी के सारना में हुई थी वारदात

खुलासा पिता से उधारी के विवाद में बेटे से हत्या, धरमटेकड़ी चौकी के सारना में हुई थी वारदात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 11:35 GMT
पिता से उधारी के विवाद में बेटे से हत्या, धरमटेकड़ी चौकी के सारना में हुई थी वारदात

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम सारना के एक युवक की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए  जांच की मांग की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के साथ गांव के एक युवक ने मारपीट की थी। मारपीट में आई चोट से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सारना निवासी २० वर्षीय चंद्रकुमार पिता छोटो भारती बीती १० मार्च को गांव से लगभग एक किमी दूर बेहोशी की हालत में मिला था। नागपुर में इलाज के दौरान १७ मार्च को चंद्रकुमार की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि मृतक के पिता छोटो भारती से गांव के २३ वर्षीय गनपत यादव छह हजार रुपए उधार लिए थे। गनपत ने २ हजार ५०० रुपए लौटा दिए थे। उधारी की शेष राशि ३ हजार ५०० रुपए के लिए छोटो और गनपत के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर घटना दिनांक को गनपत और चंद्रकुमार का भी विवाद हुआ था। विवाद ने गनपत ने चंद्रकमार के साथ मारपीट की थी। इस दौरान आई चोट में चंद्रकुमार की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी गनपत के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Tags:    

Similar News