कवर्धा में सोशल एक्टिविस्ट की हत्या

छत्तीसगढ़ कवर्धा में सोशल एक्टिविस्ट की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 17:23 GMT
कवर्धा में सोशल एक्टिविस्ट की हत्या

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मठपारा निवासी सोशल एक्टिविस्ट विवेक चौबे (34) की हत्या कर दी गई है। हत्या उसके ही पहचान वाले एक सरपंच ने की थी। सरपंच ने पहले उसे पीट-पीटकर मार डाला,  फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी लाश को जला दिया। इसके बाद अपने साथियों से मृतक के घरवालों को फोन कर फिरौती भी मंगवाई। किसी को शक न हो इसलिए उसने 10 हजार रुपए के ईनाम की भी घोषणा करवा दी।  कवर्धा थाना पुलिस के अनुसार विवेक चौबे (34) मठपारा में अपनी बहन के साथ रहते थे। वे 12 नवंबर से लापता हो गए। 16 नवंबर को उनके एक परिचित ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई , जिस पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। 

जांच के दौरान 21 दिसंबर पुलिस को सूचना मिली कि धवईपानी से कुण्डपानी की ओर जाने वाले रास्ते पर फॉरेस्ट के पेट्रोलिंग कैम्प के अंदर पहाड़ी में कुछ राख मिली है। उसमें कुछ हड्डियां भी हैं। पुलिस ने हड्डियों को जांच के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया। जांच में पता चला कि जो हड्डियां मिली हैं, वह इंसान की ही हैं। इसके बाद पुलिस ने बोक्करखार सरपंच अमित यादव को हिरासत में लिया। काफी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसी ने विवेक की हत्या कर शव जला दिया था। पुलिस ने अमित की निशानदेही पर ही सुखसागर यादव, दलाल मेरावी और जगदीश धुर्वे को भी गिरफ्तार कर लिया है। सरपंच ने ये भी बताया कि हमारे बीच पैसे के लेन-देन भी था, जिस बात को लेकर झगड़ा हुआ।

Tags: