गडचिरोली के आदिवासी बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ने दी निधि

गडचिरोली के आदिवासी बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ने दी निधि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-06 10:30 GMT
गडचिरोली के आदिवासी बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ने दी निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पांच आदिवासी जिलों में बच्चों के  न्यूमोनिया के टीकाकरण अभियान के लिए सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने नौ करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपये की निधि को मंजूरी प्रदान की है। यह अभियान राज्य के गड़चिरोली, नंदुरबार, नाशिक, अमरावती व पालघर जैसे आदिवासी जिलो में चलाया जाएगा। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जानेवाली इस टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत एक लाख 40 हजार 287 बच्चों को न्यूमोनिया निरोधी खुराक दी  जाएगी। प्रति डोस के पीछे दो सौ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मुहिम से विशेष रुप से न्यूमोनिया की बीमारी के चलते बच्चों की होनेवाली मौत को रोका जा सकेगा। अतीत में गडचिरोली व अन्य आदिवासी इलाकों में न्यूमोनिया की बीमारी बालमृत्यु की एक बड़ी वजह बनकर सामने आयी थी। लेकिन अब टीकाकरण से बालमृत्यु  रोकने में  बड़ी सफलता मिली है।

टीकाकरण मुहिम के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक व आयुक्त ने सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट को आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा था। टीकाकरण  मुहिम के लिए नौ करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए खर्च होने की अपेक्षा व्यक्त की गई थी। जिसे सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट की प्रबंधन कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत अब यह निधि टीकाकरण के खर्च के लिए उपलब्ध हो सकेगी। इस निधि से टीकाकरण के लिए जरूरी सामग्री खरीदी जा सकेगी। राज्य के विधि व न्याय विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश में कहा गया है कि टीकाकरण मुहिम के उद्घाटन के लिए सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के लोगों को बुलाया जाए। जिस इलाके में टिकाकरण की मुहिम को शुरु किया जाए वहां पर सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के बोर्ड लगाए जाए औऱ इस विषय में होने वाले प्रचार प्रसार में ट्रस्ट का उल्लेख किया जाए।

Tags:    

Similar News